बिहार के
आपदा मंत्री सह मधेपुरा सदर विधायक प्रो० चंद्रशेखर के द्वारा आज सैंकड़ों स्कूली
बच्चों के बीच जूता वितरण किया गया.
मधेपुरा प्रखंड के मध्य विद्यालय बालम गढ़िया तथा
श्रीपुर के छात्र-छात्राओं के बीच सामाजिक संस्था ‘गूँज’ के द्वारा आयोजित इस जूता वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन बालम गढ़िया
स्कूल परिसर में आपदा मंत्री प्रो० चंद्रशेखर, राजद के प्रखंड अध्यक्ष तेज नारायण यादव
तथा गूँज संस्था के निदेशक आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
मौके पर आपदा मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में
हर तरह के विकास के लिए उनका प्रयास हमेशा बना रहेगा और गूँज की तरफ से स्कूली बच्चों
के लिए आयोजित ये कार्यक्रम सराहनीय है. मौके पर सैंकड़ों स्कूली छात्रों के अलावे बड़ी
संख्यां में ग्रामीण भी उपस्थित थे.
मधेपुरा: आपदा मंत्री ने बांटे स्कूली बच्चों के बीच जूते
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 22, 2017
Rating:
