
मालूम हो कुछ दिन पहले पूर्व प्रमुख अझलि देवी के पति संतलाल सिंह को चौसा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उसी गिरोह एक और अपराधी संजय सिंह को मधेपुरा पुलिस और नौगछिया जिला पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन से गिरफ्तार कर लिया गया है. संजय सिंह संतलाल सिंह का रिश्तेदार भी है. संजय सिंह भी चौसा एवं नवगछिया थाना में कई कांड में नामजद है. मधेपुरा पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी.
चौसा थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि कुख्यात
अपराधी संजय सिंह चौसा थाना एवं नौगछिया थाना समेत करीब 9 कांड में नामजद है.
Joint Operation: कुख्यात अपराधी संजय सिंह गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 10, 2017
Rating:
