मधेपुरा जिला मुख्यालय के सुभाष चौक एसएफआई छात्र कार्यकर्ता ने सी पी आई (एम) पार्टी ऑफिस से पुतला निकालते हुए शहर के मुख्य मार्ग से नारे लगाते हुए सुभाष चौक पर बीएनएमयू के कुलपति डॉ विनोद कुमार का पुतला दहन किया.
कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए एसएफआई के जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार तथा उपाध्यक्ष रंजीत मानव ने संबोधित करते हुए कहा कि आज शिक्षा पूरे राज्य में बदतर हो गई है. खासकर मधेपुरा में उच्च शिक्षा माने तो आईसीयू में चली गई है. ऐसा प्रतीत हो रहा है इसे बीएनएमयू भी अछूता नहीं रह गया है. मानव ने कहा कि वर्तमान कुलपति लगातार विश्वविद्यालय
मुख्यालय से गायब रहते हैं जिसके कारण अराजकता की स्थिति हो गई है. वहीं समय पर परीक्षा और समय पर रिजल्ट प्रकाशित हो. पी जी में नामांकन हेतु आवेदन फॉर्म ₹75 से बढ़ाकर ₹300 करना विश्वविद्यालय
प्रशासन का तुगलगी फरमान है.
पुतला दहन में कार्यकर्ता रुपेश राज, चंद्रकिशोर प्रवास, संतोष, बालकिशोर, संतोष सुमन, चंद्रकिशोर, देव कृष्ण, विकास, दीपक, शिवम अनिल आदि मौजूद थे.
मधेपुरा: बीएनएमयू के कुलपति डॉ विनोद कुमार का पुतला फूंका
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 09, 2017
Rating: