मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड के लोगों की चिर लंबित मांग जानकी एक्सप्रेस का मुरलीगंज स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित हो गया है जिससे इलाके के लोगों में हर्ष व्याप्त है.
इसके लिए स्थानीय नागरिकों एवं प्रखंड वासियों द्वारा राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को धन्यवाद ज्ञापन तथा साधुवाद दिया गया. उनका कहना है कि उनके द्वारा किए गए प्रयासों के कारण ही यह संभव हो सका. सांसद पप्पू यादव द्वारा किए गए प्रयास के कारण रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने लंबित मांग को मानते हुए मुरलीगंज में जानकी एक्सप्रेस के ठहराव को स्वीकृति दे दी. जानकी एक्सप्रेस 10 दिसंबर से मुरलीगंज स्टेशन पर भी अपना ठहराव सुनिश्चित करेगी.
जानकी एक्सप्रेस का ठहराव होगा मुरलीगंज स्टेशन पर भी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 25, 2016
Rating: