मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखण्ड अन्तर्गत दीनापट्टी सखुआ पंचायत के वृन्दावन गांव वार्ड नंबर 8 में आग लगने से एक घर जलकर राख हो गया.
आग गुरूवार की शाम के करीब 6 बजे लगी जिसमें
अमरेन्द्र यादव का घर आग के हवाले हो गया और
करीब साठ हजार का सामान साथ ही 9 बकरियां
भी जलकर राख हो गई.
आग कैसे लगी, पता नही चला. ग्रामीणो द्वारा आग को किसी तरह काबू
मे किया गया. पीड़ित परिवार का कुछ महीने पहले घर नदी के कटाव मे बह गया था और उन्होंने कुछ महीने पहले ही इस घर को बनाया था.
घटना स्थल पर पहुंचे जिला परिषद सदस्य राजकुमार रजक, मुखिया लखन साह, समिति कृष्णा, वार्ड सदस्य संजय यादव समेत कई ग्रामीण मौजूद थे और उन्होंने
पीड़ित परिवार के लिए सरकारी मदद की मांग की.
(Report: Sanjay Kumar)
आफत: पहले नदी के कटाव में घर बहा, अब दूसरे घर को आग ने स्वाहा किया
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 05, 2016
Rating: