मधेपुरा जिला के चौसा दुर्गा मंदिर
परिसर में एक दीप शहीदों के नाम का आयोजन अखिल विश्व गायत्री परिवार चौसा द्वारा
किया गया.
आज हुए इस आयोजन का उदघाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा एवं थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने सयुक्त रूप से दीप जला कर किया.
आज हुए इस आयोजन का उदघाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा एवं थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने सयुक्त रूप से दीप जला कर किया.
इस अवसर पर चौसा प्रखंड के पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष अम्बिका प्रसाद, चौसा पश्चिमी पंचायत के पूर्व मुखिया सूर्य कुमार पट्वे, राजकिशोर पासवान, चौसा
पश्चिमी के सरपंच प्रतिनिधि गजेन्द्र यादव, मो0 आफताब
आलम आदि लोगों एक दीप शहीदों के नाम जला कर उनको याद किए गए.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अखिल विश्व गायत्री परिवार चौसा के सदस्य
चक्रधर मेहता, गोपाल साह, कुँजबिहारी शास्त्री, बीरेंद्र कुमार बीरू, प्रमोद
प्रियदर्शी, देव कुमार देवांशु, केशव कुमार, प्रहलाद शर्मा, गीता देवी, पूजा भारती, शिवांगी कुमारी, सावित्री देवी, फेकनि देवी
आदि मौजूद थे. कार्यक्रम में पूरी लगन से देश के शहीद जवानो के लिए मंत्र उच्चारण
तथा शहीदों की आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना किया.
(Report: Arif Alam)
विश्व गायत्री परिवार ने किया एक दीप शहीदों के नाम का आयोजन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 03, 2016
Rating:
