एक तरफ जहाँ आज पूरे बिहार में मद्यनिषेध दिवस मनाया जा रहा है
वहीँ इसकी पूर्व संध्या पर एक पियक्कड़ ने इसे अपने तरीके से मनाया और जेल चला गया .
मधेपुरा जिले के चौसा थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सुमन ने रात्री
गश्ती में एक शराबी को नशे की हालत में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. नशा भी ऐसा कि
उसने पीकर अपनी हालत लावारिश लाश जैसे बना ली थी.
थानाध्यक्ष श्री
सिंह ने बताया की रात्री गश्ती के दौरान चौसा ग़ांधी चौक पर एक आदमी लावारिश अवस्था
में पड़ा था. कुछ देर के लिए लगा कि किसी का देहांत हो गया है. लेकिन जब जाँच पड़ताल
किया गया तो वह नशे की हालात में बेहोश था. फिर मेडिकल जाँच के बाद चौसा थाना काण्ड संख्यां 212/16 दर्ज कर आज उसे
जेल भेज दिया. गिरफ्तार पियक्कड़ का नाम संतोष यादव है और वह चौसा थाना क्षेत्र के ही ग्राम
फुलकिया बशैठा का रहने वाला था.
मद्यनिषेध दिवस की पूर्व संध्या को पियक्कड़ हुआ नशे की हालत में बेहोश, गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 26, 2016
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 26, 2016
Rating:

