मधेपुरा में हो रही रुक-रुक कर बारिश के
बावजूद भक्तों के उत्साह में कहीं से कोई कमी नहीं दीख रही है.
कल नवरात्रि की सप्तमी
को दुर्गा मंदिरों में माँ दुर्गा के पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिरों में
उमड़ पड़ी. एक झलक पाने के बेताब लोगों को संभालना मुश्किल हो रहा था.
आज
सुबह बारिश के दौरान पहले तो भीड़ में मामूली से कमी थी, पर कुछ देर के बाद ही ‘खोईंछा’
भरने के लिए महिलाओं की भारी भीड़ मंदिरों में उमड़ पडी.
दोपहर तक भीड़ का आलम यह था कि
पुरुष और महिलाओं को कतारबद्ध करने की आवश्यकता महसूस होने लगी.
जिला मुख्यालय
के
बड़ी दुर्गा मंदिर, बंगला दुर्गा स्थान, स्टेशन परिसर दुर्गा मंदिर तथा गोशाला
परिसर स्थित दुर्गा मंदिरों में स्थापित भव्य प्रतिमाओं को देखकर आँखें ठहर जाती
हैं.
के
बड़ी दुर्गा मंदिर, बंगला दुर्गा स्थान, स्टेशन परिसर दुर्गा मंदिर तथा गोशाला
परिसर स्थित दुर्गा मंदिरों में स्थापित भव्य प्रतिमाओं को देखकर आँखें ठहर जाती
हैं.
मंदिरों के आसपास मेला भी लगा है, जिसमें छोटे-छोटे दुकानदारों ने अपनी
दुकानें सजा रखी हैं.
कल
नवमी और परसों विजयादशमी को लेकर मंदिरों के कार्यकर्ता खासे सजग हैं और पुलिस
प्रशासन ने भी अपनी तैयारी पूरी कर रखी है.
बारिश को देखते हुए श्रद्धालु इस बात
को लेकर चिंतित हैं कि विजयादशमी के रोज होने वाले रावणदहन को संपन्न करने में
कहीं परेशानी न हो जाए.
खराब मौसम पर भक्तों का उत्साह पड़ा भारी: पट खुलते ही मंदिरों में उमड़ी भीड़
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 09, 2016
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 09, 2016
Rating:





No comments: