बी.एन.एम.यू. बचाओ आन्दोलन के तहत मधेपुरा में संयुक्त छात्र संगठन की तरफ से जारी आमरण अनशन के दशवें दिन भी आज विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गई और अनशन पर बैठे दोनों छात्र हर्षवर्धन सिंह राठौर और मनीष कुमार की हालत और भी दयनीय हो गई.
इस बीच एआईएसएफ के राज्य महासचिव सुशील कुमार अनशन शटल पर पहुंचे और फोन से राज्य के शिक्षा मंत्री से बात कर विश्वविद्यालय के हालात से अवगत कराया. श्री कुमार ने अनशन को समर्थन देते हुए राज्यव्यापी आन्दोलन का आह्वान किया.
अनशन के समर्थन और मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ छात्रों ने देर शाम शहर में मशाल जुलूस भी निकाला. संयुक्त छात्र संगठन ने कल 11 अगस्त को मधेपुरा बंद का एलान करते हुए सबों से समर्थन देने की अपील की है.
इस बीच एआईएसएफ के राज्य महासचिव सुशील कुमार अनशन शटल पर पहुंचे और फोन से राज्य के शिक्षा मंत्री से बात कर विश्वविद्यालय के हालात से अवगत कराया. श्री कुमार ने अनशन को समर्थन देते हुए राज्यव्यापी आन्दोलन का आह्वान किया.
अनशन के समर्थन और मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ छात्रों ने देर शाम शहर में मशाल जुलूस भी निकाला. संयुक्त छात्र संगठन ने कल 11 अगस्त को मधेपुरा बंद का एलान करते हुए सबों से समर्थन देने की अपील की है.
आमरण अनशन का दशवां दिन: छात्रों ने निकाला मशाल जुलूस
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 10, 2016
Rating:

No comments: