
संगठन के छात्रों ने आज विश्वविद्यालय परिसर में घूमकर कुलपति विरोधी नारे लगाये और मौजूद अधिकारियों को कार्यालयों से बाहर निकालकर उसमे

उधर आज भी अनशनकारियों की सुधि लेने विश्वविद्यालय के कोई अधिकारी नहीं पहुंचे. सदर अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा अनशनकारियों की जांच में NSUI नेता मनीष कुमार का रक्तचाप गिर कर 100/78 और AISF नेता हर्षवर्धन सिंह राठौर का रक्तचाप 100/76 बताया गया है.
अनशन पर डटे छात्र नेताओं ने कहा कि जंग आखिरी दम तक चलेगी.
BNMU: आमरण अनशन का चौथा दिन, विभागों में छात्रों ने जड़ा ताला
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 04, 2016
Rating:

No comments: