मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में बाढ पीड़ितों को राहत-बचाव, समुचित चिकित्सा, पशुचारा मुहैया कराने, बीपीएल एवं एपीएल परिवारों को इंदिरा आवास, पेंशन देने व्याप्त भ्रष्टाचार, गरीबी, महंगाई, बेकारी एवं वादा खिलाफी के विरूद्ध आज प्रखंड कार्यालय परिसर में भाकपा ने रोषपूर्ण धरना प्रदर्शन किया.
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भाकपा के प्रदेश प्रतिनिधि प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि चौसा और आलमनगर प्रखं डमें बाढ़ पीड़ित भगवान भरोसे जी रहे हैं. प्रशासनिक दावे का कलई खुलकर रह गई है. पीड़ितों को चूड़ा, शक्कर, पालीथिन, मोमबत्ती आदि देने में भी प्रशासन विफल है. उन्होने सभी भूमिहीनों को पर्चा देने, सभी परिवारों को इंदिरा आवास देने, 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले किसानों, मजदूरों को पेंशन देने की मांग सरकार से की.
पार्टी के जिला मंत्री विद्याकर मुखिया,वरीय नेता रामदेव सिंह, श्यामसुदंर शर्मा ने विभिन्न योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार, मजदूरों का पलायन, बढ़ती गरीबी एवं बेकारी पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि बिना संघर्ष का हमें हमारा हक नहीं मिल सकता है. भाकपा नेता अमरेन्द्र सिंह, जगतनारायण सिंह, रमण कुमार पिन्टू, ह्रदय नारायण मंडल, उमेश राम ने फसल क्षति मुआवजा बटाईदारों एवं पटाइदारों को भी देने की मांग की.
इस मौके पर किसान मजदूर नेता राजेन्द्र मंडल, गोविन्द शर्मा, किशोर पोद्दार,बिलाश शर्मा समेत दर्जनों नेताओं ने भी संबोधित किया. धरना प्रदर्शन के बाद नेताओं ने 16 सूत्री मांगों का एक स्मार पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा को सौंपा.
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भाकपा के प्रदेश प्रतिनिधि प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि चौसा और आलमनगर प्रखं डमें बाढ़ पीड़ित भगवान भरोसे जी रहे हैं. प्रशासनिक दावे का कलई खुलकर रह गई है. पीड़ितों को चूड़ा, शक्कर, पालीथिन, मोमबत्ती आदि देने में भी प्रशासन विफल है. उन्होने सभी भूमिहीनों को पर्चा देने, सभी परिवारों को इंदिरा आवास देने, 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले किसानों, मजदूरों को पेंशन देने की मांग सरकार से की.
पार्टी के जिला मंत्री विद्याकर मुखिया,वरीय नेता रामदेव सिंह, श्यामसुदंर शर्मा ने विभिन्न योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार, मजदूरों का पलायन, बढ़ती गरीबी एवं बेकारी पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि बिना संघर्ष का हमें हमारा हक नहीं मिल सकता है. भाकपा नेता अमरेन्द्र सिंह, जगतनारायण सिंह, रमण कुमार पिन्टू, ह्रदय नारायण मंडल, उमेश राम ने फसल क्षति मुआवजा बटाईदारों एवं पटाइदारों को भी देने की मांग की.
इस मौके पर किसान मजदूर नेता राजेन्द्र मंडल, गोविन्द शर्मा, किशोर पोद्दार,बिलाश शर्मा समेत दर्जनों नेताओं ने भी संबोधित किया. धरना प्रदर्शन के बाद नेताओं ने 16 सूत्री मांगों का एक स्मार पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा को सौंपा.
विभिन्न मांगों को लेकर भाकपा का प्रदर्शन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 04, 2016
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 04, 2016
Rating:


No comments: