
आमरण अनशन पर बैठे ए.आई.एस.एफ. के विश्वविद्यालय प्रभारी हर्षवर्धन सिंह राठौर और एन.एस.यू.आई. के प्रदेश महासचिव मनीष कुमार की हालत भले ही और नाजुक होती जा रही है पर कुलपति के विदेश में रहने की बात कहकर स्थानीय अधिकारी अबतक पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं. अनशनकारी नेता हर्ष वर्धन सिंह राठौर तथा मनीष कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी हर सीमा को पार कर रहा है. यदि संयुक्त छात्र संगठन का सब्र टूटा तो इस संभालना मुश्किल हो जाएगा.
उधर चेतावनी के बाद आज सिंडिकेट सदस्य अजय कुमार, डॉ. जवाहर पासवान, प्रो० परमानंद यादव और प्रो० नरेश कुमार अनशन स्थल पर पहुंचे और छात्रों की मांग को जायज बताया. इससे पहले जहाँ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, मधेप्रा ने अनशन को अपना समर्थन दिया था वहीँ आज बड़ी संख्यां में छात्रों ने युवा समाजसेवी संदीप शांडिल्य के नेतृत्व में अनशन स्थल पर मानव श्रंखला बनाकर अपना समर्थन दिया.
उधर समर्थक छात्रों ने आज चौथे दिन भी कॉलेजों को बंद करवाया.
BNMU: मैराथन आमरण अनशन 9वें दिन भी जारी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 09, 2016
Rating:

No comments: