मधेपुरा जिले के बिहारीगंज के डिजनीलैंड मेला परिसर से गायब हुए दो बाइक को बरामद करने में बिहारीगंज पुलिस अबतक असफल रही है. 
ज्ञात हो कि उक्त स्थल से 27 जुलाई 2016 की संध्या सीमावर्ती पुर्णियां जिला के महिखंड निवासी संजय कुमार मेला देखने आये थे. वापस आने पर पता चला कि उनकी बाइक चोरी चली गई थी. इसके अलावे 29 जुलाई को बिहारीगंज के महर्षि मेंहीं नगर निवासी पिन्टु स्वर्णकार का पु़त्र मेला देखने गया. उसकी भी बाइक चोरी कर ली गयी. जबकि दोनों बाइक का हैंडल लॉक किया हुआ था.
उपरोक्त बावत बिहारीगंज थाना में कांड संख्या 124/16 मामला दर्ज किया गया है. बावजूद चोरी गई बाइक का पता लगाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है. आमजनों ने इस प्रकार की बढ़ती घटना के प्रति आक्रोश व्यक्त किया है. लोगों ने पुलिस कप्तान मधेपुरा से उक्त बावत ठोस कदम उठाने की मांग की है ताकि इस प्रकार की घटना पर विराम लग सके.
(रिपोर्ट: रानी देवी)
ज्ञात हो कि उक्त स्थल से 27 जुलाई 2016 की संध्या सीमावर्ती पुर्णियां जिला के महिखंड निवासी संजय कुमार मेला देखने आये थे. वापस आने पर पता चला कि उनकी बाइक चोरी चली गई थी. इसके अलावे 29 जुलाई को बिहारीगंज के महर्षि मेंहीं नगर निवासी पिन्टु स्वर्णकार का पु़त्र मेला देखने गया. उसकी भी बाइक चोरी कर ली गयी. जबकि दोनों बाइक का हैंडल लॉक किया हुआ था.
उपरोक्त बावत बिहारीगंज थाना में कांड संख्या 124/16 मामला दर्ज किया गया है. बावजूद चोरी गई बाइक का पता लगाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है. आमजनों ने इस प्रकार की बढ़ती घटना के प्रति आक्रोश व्यक्त किया है. लोगों ने पुलिस कप्तान मधेपुरा से उक्त बावत ठोस कदम उठाने की मांग की है ताकि इस प्रकार की घटना पर विराम लग सके.
(रिपोर्ट: रानी देवी)
बिहारीगंज पुलिस शिथिल: चोरी गयी दो बाइक का अबतक नहीं लगा सकी पता 
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
August 07, 2016
 
        Rating: 
      
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
August 07, 2016
 
        Rating: 

No comments: