

आज जिला मुख्यालय में सदर अस्पताल के सामने की दीवार के बगल मॆ मौजूद झोंपड़ियों को अधिकारियों ने पुलिस बल की मदद से जेसीबी के सहारे हटा दिया. अतिक्रमण हटाते हुए हुऐ पानी टंकी के पास पुलिस पहुँची और वहाँ पर भी कुछ दुकानों और घरों को हटाते जब पुलिस आगे बढ़ी तो औरत और बच्चे सामने आ गये. औरतों को देख पुलिस सकते मॆ आ गई और सभी औरतों ने हाथ मॆ पत्थर उठा लिया जिसके बाद अंत मॆ जेसीबी ले कर पुलिस को जाना पड़ा.
संभव है कल पूरे शहर को अतिक्रमण से मुक्त कराना जिला प्रशासन के लिये चुनौती भरा सफ़र जरूर होगा. और प्रशासन को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि हटाये गए जगह पर कुछ दिनों के बाद लोग फिर न अतिक्रमण कर लें.
मधेपुरा: अतिक्रमण हटाने गए पुलिस पर औरतों ने उठाया पत्थर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 12, 2016
Rating:

No comments: