मधेपुरा जिले के पुरैनी राजद प्रखंड अध्यक्ष सदरूल आलम का बुधवार की रात्रि में लम्बी बीमारी के कारण निधन हो गया. वे लंबे समय से दिल के मरीज थे. निधन की खबर से पूरा प्रखंड मर्माहत है. वे 1998 से लगातार अबतक राजद के प्रखंड अध्यक्ष थे. उनके पैतृक गांव नरदह स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया.
लोकप्रिय रहे राजद उनके अंतिम दर्शन को सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव सहित प्रखंड से लेकर जिला स्तर कई छोटे बड़े विभिन्न नेताओं व बुद्धिजीवियों की भीड़ देखी गई. उनके अंतिम दर्शन को राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो. मो. खालिद, प्रदेश महासचिव राजेष रतन उर्फ मुन्ना, अखिलेश यादव, जयप्रकाश सिंह, कापेश्वर सिंह निषाद, मनोज यादव, मुखिया मो. मुर्सिद आलम, मो. जुनैद, पूर्व प्रमुख विकासचन्द्र यादव, मुखिया मो. अहद, मो. अयूब, बिलास साह, पवन यादव, हिमांशु यादव, राजेश रौशन, आजाद रोहित सोरेन, मो. सहादत्त्, गौरव राय, विवेक यादव, अब्बास राही, मो. पप्पू, रफिक आलम व दर्जनों अन्य उनके घर पहुंचे थे.
लोकप्रिय रहे राजद उनके अंतिम दर्शन को सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव सहित प्रखंड से लेकर जिला स्तर कई छोटे बड़े विभिन्न नेताओं व बुद्धिजीवियों की भीड़ देखी गई. उनके अंतिम दर्शन को राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो. मो. खालिद, प्रदेश महासचिव राजेष रतन उर्फ मुन्ना, अखिलेश यादव, जयप्रकाश सिंह, कापेश्वर सिंह निषाद, मनोज यादव, मुखिया मो. मुर्सिद आलम, मो. जुनैद, पूर्व प्रमुख विकासचन्द्र यादव, मुखिया मो. अहद, मो. अयूब, बिलास साह, पवन यादव, हिमांशु यादव, राजेश रौशन, आजाद रोहित सोरेन, मो. सहादत्त्, गौरव राय, विवेक यादव, अब्बास राही, मो. पप्पू, रफिक आलम व दर्जनों अन्य उनके घर पहुंचे थे.
पुरैनी राजद प्रखंड अध्यक्ष सदरूल आलम का निधन, किये गए सुपुर्द ए खाक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 16, 2016
Rating:
No comments: