
इस मौके पर सुबह 6 बजे प्रभात फेरी बाजे गाजे के साथ निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिला व पुरूष श्रद्धालुओं ने भाग लिया. वाहनों का लंबा काफिला बिहारीगंज के महर्षि मेंहीं नगर से निकलकर पंचवटी चौक, गांधी, जवाहर व शास्त्री चौक होकर कुस्थन सत्संग मंदिर पहुंचा. इसके बाद धर्मशाला सड़क मार्ग होकर नया बाजार से वापस संतमत सत्संग मंदिर वापस हुआ. प्रातःकालील स्तुति, प्रार्थाना के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया. बाद में भंडारे का कार्यक्रम हुआ. 2 बजे दिन से सत्संग व प्रवचन का कार्यक्रम चला, जिसमें साधु महात्माओं ने महाराज जी के जीवनी से जुड़े तमाम बातों को रखा. साथ ही आध्यत्म की महत्ता पर भी प्रकाश डाला.
इस मौके पर पूज्य भूमि बाबा के अलावे प्रबोध प्रकाश, शिवशंकर ठाकुर, नागेश्वर साह, जीतेन्द्र प्रसाद यादव, हरदेव पौद्यार, डा.विजय कुमार, जयचंद भगत, पवन, अमित जायसवाल, श्रीकांत पौद्यार, धर्मराज जी राजेन्द्र प्रसाद, दिलीप साह, दिव्य प्रकाश, सुमित, अमर आदि उपस्थित थे.
(रिपोर्ट: रानी देवी)
महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज का जन्म दिन समारोह संपन्न
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 20, 2016
Rating:

No comments: