
बताया गया कि पीड़ित सिंहेश्वर थानाक्षेत्र के रामपट्टी के टंडन झा हैं, जिनकी टीवीएस मोटर साइकिल (BR 43 E 3748) अपराधियों ने लूट ली है.
बताया गया कि अपराधी एक ही मोटरसायकिल पर तीन की संख्यां में थे और घटना को अंजाम देकर सिंहेश्वर बाजार की ओर ही भाग गए. पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है.
सिंहेश्वर में अपराधियों ने मोटरसायकिल छीनी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 20, 2016
Rating:

No comments: