बेहतर से बेहतर मोटरसायकिल ग्राहकों को उपलब्ध कराने की दौर में भारत की विभिन्न मोटरसायकिल कंपनी नए-नए मॉडल मार्केट में उतार रही है.
इसी कड़ी में टू-व्हीलर की प्रसिद्ध कंपनी टीवीएस ने वर्ष 2016 के नए आकर्षण के रूप में टीवीएस विक्टर मॉडल को मार्केट में उतारा है. मधेपुरा के बाय पास रोड स्थित रिषभ टीवीएस में इसे ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराते हुए शोरूम के प्रोप्राइटर पुष्पेन्द्र कुमार पप्पू ने इसकी खासियत बताते हुए कहा कि करीब 110 cc की टीवीएस विक्टर न सिर्फ बिल्ट में ही मजबूत, खूबसूरत और आरामदेह है बल्कि इसका माइलेज भी एक लीटर में 76 किलोमीटर है, जो लांच होते ही ग्राहकों को अपनी ओर खींचने लगा है.
इसी कड़ी में टू-व्हीलर की प्रसिद्ध कंपनी टीवीएस ने वर्ष 2016 के नए आकर्षण के रूप में टीवीएस विक्टर मॉडल को मार्केट में उतारा है. मधेपुरा के बाय पास रोड स्थित रिषभ टीवीएस में इसे ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराते हुए शोरूम के प्रोप्राइटर पुष्पेन्द्र कुमार पप्पू ने इसकी खासियत बताते हुए कहा कि करीब 110 cc की टीवीएस विक्टर न सिर्फ बिल्ट में ही मजबूत, खूबसूरत और आरामदेह है बल्कि इसका माइलेज भी एक लीटर में 76 किलोमीटर है, जो लांच होते ही ग्राहकों को अपनी ओर खींचने लगा है.
(नि.सं.)
टीवीएस विक्टर: बेहतरीन माइलेज वाला मोटरसायकिल मधेपुरा के शोरूम में उपलब्ध
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 28, 2016
Rating:
No comments: