मधेपुरा: 418 बोतल शराब के साथ महिला गिरफ्तार

बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब का अवैध कारोबार जारी है. पर मधेपुरा पुलिस की सक्रियता से अवैध कारोबारियों का साम्राज्य तेजी से बिखरता दीख रहा है.
    जिले के मधेपुरा थानान्तर्गत घैलाढ ओपी क्षेत्र के घोपा गाँव में आज पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर 17 पेटी देशी शराब की बोतलें जब्त की जिसमें कुल 418 बोतल शराब मौजूद थीं. हैरत की बात तो ये रही कि कुल बरामद किये गए 167.2 लीटर शराब के साथ इसके कारोबार में संलिप्त एक महिला को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महिला का नाम लक्ष्मी देवी बताया गया जो स्वर्गीय कुलो प्रसाद की पत्नी बताई गई है.
    मधेपुरा के एसपी विकास कुमार के निर्देश पर एएसपी राजेश कुमार द्वारा बनाई टीम जिसमें उत्पाद अधीक्षक महेश्वरदत्त मिश्र, उत्पाद निरीक्षक राज किशोर प्रसाद सिंह, अवर निरीक्षक सोमेश्वर त्रिपाठी, घैलाढ ओपी के सुदामा सिंह, महिला कॉन्स्टेबल पिंकी और प्रिया शामिल थे, ने लक्ष्मी देवी के घर छापेमारी कर पीछे बाड़ी में गाड़कर रखे गए शराब को बरामद किया. जानकारी दी गई कि पूर्ण शराबबंदी के बाद उत्पाद विभाग के टॉल फ्री नं. 18003456278 पर अज्ञात के द्वारा दी गई जानकारी पर यह बरामदगी हुई है.
मधेपुरा: 418 बोतल शराब के साथ महिला गिरफ्तार मधेपुरा: 418 बोतल शराब के साथ महिला गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 16, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.