इन लोगों की माँगें थी कि सरकार अविलम्ब एक्साईज ड्यूटी वापस ले. अरूण जेटली मुर्दाबाद, जेटली हाय हाय मोदी बाय बाय के नारों के साथ स्वर्णकार संघ के जिला महासचिव दिलीप स्वर्णकार, जिला अघ्यक्ष इन्द्रदेव स्वर्णकार, स्वर्णकार संघ मुरलीगंज के अध्यक्ष श्यामसुंदर सोनी,सचिव राम कुमार स्वर्णकार, उपाध्यक्ष भोला कुमार स्वर्णकार, कोषाध्यक्ष पंकज सोनी, मदन सोनी, उमेश सोनी, श्रवण सोनी आदि ने शहर के सभी चौक चौराहे होते हुए जेटली का पुतला दहन भगत धर्मशाला के सामने किया.
जुलूस मे करीब सौ लोगों की भागीदारी देखी गई.
(रिपोर्ट: संजय कुमार)
स्वर्णकारों ने जलाया अरूण जेटली का पुतला
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 05, 2016
Rating:

No comments: