सुपौल जिले के मरौना पुलिस ने गश्ती के दौरान 119 बोतल नेपाली शराब के साथ मधुबनी जिले के एक पंचायत से चुनाव लड़ रही मुखिया प्रत्याशी एवं उसके पति को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार मुखिया प्रत्याशी सावित्री देवी मरौना थाना क्षेत्र के गनौरा की रहने वाली है, जो अपने मायके मधुबनी जिले के गढ़गांव बासोपट्टी पंचायत से मुखिया पद की उम्मीदवार है.
बताया जाता है कि मुखिया प्रत्याशी अपने पति जगन्नाथ यादव के साथ बाइक पर बोरा में शराब लेकर अपने गांव गनौरा जा रही थी. जो अपने समर्थकों को शराब परोसने वाली थी, लेकिन उनकी मंशा पर पानी फिर गया है।
थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा मरौना-निर्मली मुख्य मार्ग पर दानापुर गांव के समीप वाहनों की सघन तलाशी की जा रही थी. इसी दौरान एक बाइक पर सवार पति-पत्नी को बाइक पर बोरे में कुछ ले जाते देख कर पुलिस द्वारा संदेह के आधार पर उनकी तलाशी ली गयी.
तलाशी के दौरान बोरा से 119 बोतल नेपाली शराब बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि उक्त शराब एवं बाइक को जब्त कर पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया कि दोनों के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत थाना कांड संख्या 30/16 दर्ज कर गिरफ्तार पति-पत्नी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
बताया जाता है कि मुखिया प्रत्याशी अपने पति जगन्नाथ यादव के साथ बाइक पर बोरा में शराब लेकर अपने गांव गनौरा जा रही थी. जो अपने समर्थकों को शराब परोसने वाली थी, लेकिन उनकी मंशा पर पानी फिर गया है।
थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा मरौना-निर्मली मुख्य मार्ग पर दानापुर गांव के समीप वाहनों की सघन तलाशी की जा रही थी. इसी दौरान एक बाइक पर सवार पति-पत्नी को बाइक पर बोरे में कुछ ले जाते देख कर पुलिस द्वारा संदेह के आधार पर उनकी तलाशी ली गयी.
तलाशी के दौरान बोरा से 119 बोतल नेपाली शराब बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि उक्त शराब एवं बाइक को जब्त कर पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया कि दोनों के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत थाना कांड संख्या 30/16 दर्ज कर गिरफ्तार पति-पत्नी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
119 बोतल नेपाली शराब के साथ मुखिया प्रत्याशी गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 20, 2016
Rating:

Bihar apne budget ka matra 25% hi apne aap juta pata hai. Baki 75% ke liye usko kendra ke aage hath failana padta hai. Saharab pe tax se jo 4,000 crore mil raha tha woh bhi hath se chala gaya. Piyakkad toh apna intejam kar hi lega
ReplyDelete