


दैनिक हिन्दुस्तान के अमिताभ, दैनिक जागरण
के प्रदीप कुमार झा, दैनिक भास्कर के मनीष वत्स, सहारा टीवी के रूद्र
नारायण यादव, जी न्यूज के शंकर सुमन, ईटीवी के तुरबसु, कशिश
न्यूज के राजीव रंजन समेत दर्जनों मीडियाकर्मियों ने पहले मौजूद बेटियों
से मौके के लिए ख़ास रूप से बनाये गए केक कटवाया और फिर मिलकर केक काटा और
'जनता के टाइम्स' की लम्बी उम्र और सफलता की कामना की.
मौके पर सबों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर होली मिलन समारोह भी आयोजित किया और एक-दूसरे को सफलता की बधाइयाँ दी.
अंत में मधेपुरा टाइम्स
की सम्पादकीय टीम ने हाउस से जुड़े सभी पत्रकारों को ऑटो जोन (पिआजियो शो
रूम) द्वारा प्रदत्त उपहार देकर विदा किया. कुल मिलाकर मधेपुरा टाइम्स के
बेमिशाल 6 साल पूरे होने पर टाइम्स कार्यालय में दिन भर उत्सवी माहौल रहा.
उत्सवी माहौल रहा टाइम्स कार्यालय में...
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 21, 2016
Rating:

No comments: