मधेपुरा जिला के गम्हरिया प्रखंड के गम्हरिया पब्लिक स्कूल में क्लास 7 के एक छात्र की पिटाई स्कूल के एक शिक्षक ने बेरहमी से कर दी. शिक्षक के द्वारा पिटाई इतनी निर्ममता से की गई कि छात्र अपनी जान बचाने गम्हरिया थाना घुस गया.
मिली जानकारी के अनुसार क्लास टीचर मनोज कुमार गुप्ता ने छात्र सुशील कुमार को महज इस बात पर पीट डाला कि सुशील ने क्लास रुम के ब्लैकबोर्ड पर 'दाढ़ी' लिखा हुआ को मिटा कर 'दादी' लिख दिया था. गलती इतनी बड़ी नहीं थी जिसपर टीचर इस तरह छात्र पर टूट पड़े.
पीड़ित छात्र ने थाना पहुँच कर अपने साथ हुई घटना को बताया और जख्म दिखाए. थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में आया है और आरोपी शिक्षक और प्राचार्य को नहीं बख्शा जाएगा. घटना शनिवार को देर शाम की है. उधर आरोप के बावत प्रतिक्रिया के लिए आरोपी शिक्षक से संपर्क नहीं साधा जा सका.
मिली जानकारी के अनुसार क्लास टीचर मनोज कुमार गुप्ता ने छात्र सुशील कुमार को महज इस बात पर पीट डाला कि सुशील ने क्लास रुम के ब्लैकबोर्ड पर 'दाढ़ी' लिखा हुआ को मिटा कर 'दादी' लिख दिया था. गलती इतनी बड़ी नहीं थी जिसपर टीचर इस तरह छात्र पर टूट पड़े.
पीड़ित छात्र ने थाना पहुँच कर अपने साथ हुई घटना को बताया और जख्म दिखाए. थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में आया है और आरोपी शिक्षक और प्राचार्य को नहीं बख्शा जाएगा. घटना शनिवार को देर शाम की है. उधर आरोप के बावत प्रतिक्रिया के लिए आरोपी शिक्षक से संपर्क नहीं साधा जा सका.
शिक्षक बना बेरहम, छात्र की निर्ममता से कर दी पिटाई
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 21, 2016
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 21, 2016
Rating:


No comments: