मधेपुरा जिला मुख्यालय में एक नए BIS Hallmark के ज्वेलर्स का शुभारम्भ कल 17 फरवरी को हो रहा है.
मेन रोड मधेपुरा में पूर्णियां गोला चौक के पास तिरूपति वस्त्रालय के बगल में JTS सोनी ज्वेलर्स नाम के इस प्रतिष्ठान में हॉलमार्क 91.6 के सोने और चांदी के जेवर उपलब्ध होंगे. पुरानी सोनी ज्वेलर्स के जेठमल श्रवण कुमार सोनी ने नए ज्वेलर्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 22 कैरेट जेवरों की यहाँ शुद्धता की गारंटी रहेगी और ये हॉलमार्क 91.6 का जिले में एक मात्र प्रतिष्ठान होगा, जो अपने आप में बड़ी बात है और मधेपुरा में जेवर खरीदने वालों JTS सोनी ज्वेलर्स निश्चित तौर पर आकर्षित करने में कामयाब होगी.
मेन रोड मधेपुरा में पूर्णियां गोला चौक के पास तिरूपति वस्त्रालय के बगल में JTS सोनी ज्वेलर्स नाम के इस प्रतिष्ठान में हॉलमार्क 91.6 के सोने और चांदी के जेवर उपलब्ध होंगे. पुरानी सोनी ज्वेलर्स के जेठमल श्रवण कुमार सोनी ने नए ज्वेलर्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 22 कैरेट जेवरों की यहाँ शुद्धता की गारंटी रहेगी और ये हॉलमार्क 91.6 का जिले में एक मात्र प्रतिष्ठान होगा, जो अपने आप में बड़ी बात है और मधेपुरा में जेवर खरीदने वालों JTS सोनी ज्वेलर्स निश्चित तौर पर आकर्षित करने में कामयाब होगी.
मधेपुरा में नए हॉलमार्क ज्वेलर्स का शुभारम्भ कल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 16, 2016
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 16, 2016
Rating:


No comments: