मधेपुरा जिले के बिहारीगंज प्रखंड क्षेत्र में उ.म.वि हथिऔधा बिहारीगंज का पुराना भवन आज शाम भरभरा कर गिर गया. इसे संयोग कहा जाय कि भवन गिरने के समय वहां कोई नहीं था, वर्ना एक बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती थी. हालाँकि बताया गया कि कुछ देर पहले इस पुराने जर्जर मकान के नीचे दो-चार बच्चे खेल रहे थे.
मिली जानकारी के अनुसार ये उत्क्रमित मध्य विद्यालय, हथिऔन्धा का करीब तीस साल पहले बना पुराना भवन था और अब विद्यालय सामने बने नए भवन में चल रहा है. छत समेत भवन अचानक गिरना काफी खतरनाक हो सकता था. यदि इस भवन को गिराना ही था तो इसे इंजीनियर और अन्य लोगों की देखरेख में गिराना चाहिए था. खैर, भवन के अचानक गिर जाने से किसी के हताहत नहीं होने की खबर राहत देने वाली है.
(रिपोर्ट: रानी देवी)
स्कूल का पुराना भवन अचानक हुआ धाराशायी, कोई हताहत नहीं
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 16, 2016
Rating:

No comments: