मधेपुरा: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर भाजपा का रोड मार्च

बिहार में लगातार हो रही लूट, हत्या, अपहरण और फिरौती की घटना के विरोध में भाजपा की अगुआई में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने मधेपुरा जिला मुख्यालय में रोड मार्च कर आक्रोश प्रदर्शन किया.
    भाजपा के जिलाध्यक्ष अनिल यादव की अध्यक्षता में हुए रोड मार्च में भाजपा नेता विजय कुमार विमल, दिलीप सिंह समेत कई दर्जन नेता और कार्यकर्ता था. कार्यकर्त्ता सड़कों पर “ बिहार में हो रहे आपराधिक घटना-बंद करो”, “विशेश्वर ओझा, केदार सिंह के हत्यारे को गिरफ्तार करो” आदि नारे लगा रहे थे.
    भाजपा नेताओं का कहना था कि राज्य की नीतीश सरकार अपराधियों को संरक्षण देकर राजनीतिक विरोधियों की हत्या करवा रही है. लूट, अपहरण और फिरौती की घटना सूबे में आम होती जा रही है. शांतिप्रिय समाज और व्यवसायी वर्ग दहशत और रंगदारी के साये में जी रहे हैं और अब तो सत्ताधारी विधायक भी रेपिस्ट की कतार में खड़े नजर आ रहे हैं.
मधेपुरा: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर भाजपा का रोड मार्च मधेपुरा: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर भाजपा का रोड मार्च Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 16, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.