सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद डीलरो के द्वारा राशन की कालाबाजारी पर अंकुश नही लग रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार शंकरपुर प्रखंड के बेहरारी पंचायत के कलुहा के डीलर बौआ सरदार ने जनवितरण का 40 बैग गेहूं कलुहा के उपेन्द्र यादव के पुत्र विनोद यादव से बेचने की सूचना मिली. सूचना के आधार पर शंकरपुर पुलिस ने विनोद यादव के घर पर छापा मारकर 40 बैग गेहूं लदा ट्रैक्टर बरामद कर और चालक उमेश यादव को गिरफ्तार कर थाने ले आई.
सूत्र के मुताबिक अनाज के साथ विनोद यादव को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, पर बाद में उसे डील कर छोड दिये जाने की आशंका है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गेहूं की जांच M.O. के द्वारा की जायेगी.
मिली जानकारी के अनुसार शंकरपुर प्रखंड के बेहरारी पंचायत के कलुहा के डीलर बौआ सरदार ने जनवितरण का 40 बैग गेहूं कलुहा के उपेन्द्र यादव के पुत्र विनोद यादव से बेचने की सूचना मिली. सूचना के आधार पर शंकरपुर पुलिस ने विनोद यादव के घर पर छापा मारकर 40 बैग गेहूं लदा ट्रैक्टर बरामद कर और चालक उमेश यादव को गिरफ्तार कर थाने ले आई.
सूत्र के मुताबिक अनाज के साथ विनोद यादव को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, पर बाद में उसे डील कर छोड दिये जाने की आशंका है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गेहूं की जांच M.O. के द्वारा की जायेगी.
कालाबाजारी के 40 बैग गेहूं से लदा ट्रैक्टर धराया
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 16, 2016
Rating:

No comments: