आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रशासन तथा अन्य संस्थाओं द्वारा लोगों को वोट के अधिकार के लिए जागरूक किया गया.
` मधेपुरा जिला मुख्यालय के रास बिहारी हाई स्कूल में भारत स्काउट एवं गाइड के बच्चो द्वारा निकली गई जागरूकता रैली को मधेपुरा के जिलाधिकारी मो० सोहैल तथा पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में किरण पब्लिक स्कूल और सार्क इंटरनेश्नल स्कूल के छात्रों ने भी भाग लिया.
इससे पूर्व जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने मतदान के अधिकार को समझने और इसका प्रयोग करने पर बल दिया और कहा कि बिना किसी लालच के ईमानदारी पूर्वक मतदान करने से ही मजबूत लोकतंत्र की स्थापना होगी. हर हाल में मतदान करें.
मौके पर डॉ० अरूण कुमार मंडल, डॉ० भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, स्काउट गाइड के जयकृष्ण यादव, कबड्डी संघ के सचिव अरूण कुमार आदि भी उपस्थित थे.
` मधेपुरा जिला मुख्यालय के रास बिहारी हाई स्कूल में भारत स्काउट एवं गाइड के बच्चो द्वारा निकली गई जागरूकता रैली को मधेपुरा के जिलाधिकारी मो० सोहैल तथा पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में किरण पब्लिक स्कूल और सार्क इंटरनेश्नल स्कूल के छात्रों ने भी भाग लिया.
इससे पूर्व जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने मतदान के अधिकार को समझने और इसका प्रयोग करने पर बल दिया और कहा कि बिना किसी लालच के ईमानदारी पूर्वक मतदान करने से ही मजबूत लोकतंत्र की स्थापना होगी. हर हाल में मतदान करें.
मौके पर डॉ० अरूण कुमार मंडल, डॉ० भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, स्काउट गाइड के जयकृष्ण यादव, कबड्डी संघ के सचिव अरूण कुमार आदि भी उपस्थित थे.
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लोगों को किया जागरूक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 25, 2016
Rating:

No comments: