ब्लॉक का चक्कर काट थक चुके लाभुकों ने किया बीडीओ का घेराव

मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड कार्यालय परिसर का विगत 6 माह से चक्कर काट काटकर थक चुके प्रखंड कार्यालय से कोसों दूर के कुरसंडी पंचायत के दर्जनों पुनर्वास के लाभुक महिलाओं का गुस्सा उस समय  फूट पड़ा जब सुबह से प्रखंड कार्यालय में रूककर अपनी समस्या के बाबत जानकारी देने हेतु वे बीडीओ का इंतजार कर रहे थे और बीडीओ द्वारा उनलोगों से बिना पुछे कि आपलोगों की क्या समस्या है, पुनः गाड़ी में बैठकर वापस कहीं जाने की तैयारी में जुट जाती है.
    फिर क्या था, उपस्थित महिलाओं नें बीडीओ की गाड़ी को सामने से घेरकर जमकर हंगामा किया. तब जाकर बीडीओ गाड़ी से उतरने की जहमत उठाती है लेकिन उपस्थित भीड़ की समस्या को जानने के बजाय उलटे उनपर बिफड़ पड़ती है.  फिर कुछ मिनट के बाद मामला शांत होता है और बीडीओ अपने गाड़ी में बैठकर चली जाती है.
      वहीं इस बाबत उपस्थित लाभुक महिलायें गीता देवी, मंजुला देवी, सूमा देवी, शनिचरी देवी, रेखा देवी, संजू देवी, प्रमीला देवी , तेतरी देवी, पारो देवी, कुमकुम देवी आदि का कहना था कि वे सभी विगत 6 माह से प्रखंड कार्यालय का चक्कर काट रही है, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है. पदाधिकारी व कर्मियों द्वारा अबतक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा है. प्रतिदिन कोई न कोई नया बहाना बनाकर टालमटोल कर दिया जाता है.
         दूसरी तरफ इस बाबत बीडीओ रीना कुमारी ने बताया कि कई लाभुक ऐसे भी है जो इंदिरा आवास का लाभ लिये हुए है अत: जाँचोपरान्त ही पुर्नवास का आवंटन किया जायेगा. नेताओं द्वारा इन्हें बरगलाकर भीड़ जमा किया गया है.
ब्लॉक का चक्कर काट थक चुके लाभुकों ने किया बीडीओ का घेराव ब्लॉक का चक्कर काट थक चुके लाभुकों ने किया बीडीओ का घेराव Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 04, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.