
अकाट्य ज्ञान की उक्त बातें गम्हरिया में संत महर्षि मेही के सिद्धपीठ महर्षि मेही आश्रम कुप्पाघाट, भागलपुर के वर्तमान आचार्य महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज ने बुधवार को दो दिनों तक चले संतमत सत्संग के समापन अवसर पर कही. सत्संग में दूर-दूर के इलाके से महिलाओं और पुरुषों ने शिरकत किया.
बता दें कि मधेपुरा जिला का गम्हरिया बीसवीं सदी के महान संत महर्षि संतसेवी परमहंस जी महाराज की जन्मभूमि रही है और यहाँ के लोगों को सत्संग से ख़ासा लगाव रहा है.
‘वासना के कारण मनुष्य परमात्मा से वियोग करने लगते हैं’: महर्षि हरिनंदन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 17, 2015
Rating:

No comments: