मधेपुरा पुलिस ने अलग-अलग जगहों से तीन मोटरसायकिल लुटेरों को गिरफ्तार किया है.
पहली गिरफ्तारी गत 8 दिसंबर को मधेपुरा थानाक्षेत्र के खोपैती के खीरू बाबा मोड़ के पास से सोनबरसा, सहरसा के विजेंद्र यादव की लूटी गई मोटरसाकिल मामले में हुई है. बताया गया कि उस दिन अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर विजेंद्र यादव की हीरो मोटरसायकिल लूट ली थी. मधेपुरा पुलिस ने लूट में प्रयोग किये दो मोटरसायकिल और शामिल तीन अपराधियों में से एक अपराधी गणेश स्थान के गरकन यादव को गिरफ्तार कर लिया. दो अपराधी राहुल सिंह, मंजेश सिंह तथा एक घटना में शामिल एक अन्य अज्ञात अपराधी की गिरफ्तारी तथा मोटरसायकिल की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है.
मधेपुरा एसपी कुमार आशीष के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उधर सिंहेश्वर थानाक्षेत्र में एक लोडेड पिस्टल तथा दो गोली के साथ कल गिरफ्तार किये गए लालपुर, सिंहेश्वर के संजीत कुमार और कुमारखंड के गंगारही के राजीव कुमार के अन्य अपराधों में में भी संलिप्त रहने की बात बताई गई है.
पहली गिरफ्तारी गत 8 दिसंबर को मधेपुरा थानाक्षेत्र के खोपैती के खीरू बाबा मोड़ के पास से सोनबरसा, सहरसा के विजेंद्र यादव की लूटी गई मोटरसाकिल मामले में हुई है. बताया गया कि उस दिन अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर विजेंद्र यादव की हीरो मोटरसायकिल लूट ली थी. मधेपुरा पुलिस ने लूट में प्रयोग किये दो मोटरसायकिल और शामिल तीन अपराधियों में से एक अपराधी गणेश स्थान के गरकन यादव को गिरफ्तार कर लिया. दो अपराधी राहुल सिंह, मंजेश सिंह तथा एक घटना में शामिल एक अन्य अज्ञात अपराधी की गिरफ्तारी तथा मोटरसायकिल की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है.
मधेपुरा एसपी कुमार आशीष के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उधर सिंहेश्वर थानाक्षेत्र में एक लोडेड पिस्टल तथा दो गोली के साथ कल गिरफ्तार किये गए लालपुर, सिंहेश्वर के संजीत कुमार और कुमारखंड के गंगारही के राजीव कुमार के अन्य अपराधों में में भी संलिप्त रहने की बात बताई गई है.
(ए.सं.)
मधेपुरा: हथियार का भय दिखाकर लूटने वाले तीन लुटेरे गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 10, 2015
Rating:

No comments: