आज शाम मधेपुरा जिला मुख्यालय के कॉलेज चौक पर उस समय अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया जब एक वैन के बिजली के खम्भे में टकराने से खम्भा टूटकर गिर गया.
मिली जानकारी के अनुसार बिना नंबर की तेज गति से बस स्टैंड की तरफ से जा रही पिक-अप वैन जब असंतुलित होकर सड़क के बीच डिवाईडर मार्क पर बने एक पुराने बिजली के खम्भे से टकरा गई तो बिजली का खम्भा टूट कर चार टुकड़े में गिर गया और गुजर रही एक टाटा नैनो पर गिर गई. चारों तरफ तार उलझ गए और भागम-भाग की स्थिति वहां उत्पन्न हो गई.
इसे संयोग कहिये कि जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ और मधेपुरा आज एक बड़े हादसे से बच गया. बाद में बिजली विभाग और पुलिस प्रशासन ने आम लोगों की मदद से तार और खम्भे सड़क पर से हटाया और स्थिति पुनर्बहाल की गई.
मिली जानकारी के अनुसार बिना नंबर की तेज गति से बस स्टैंड की तरफ से जा रही पिक-अप वैन जब असंतुलित होकर सड़क के बीच डिवाईडर मार्क पर बने एक पुराने बिजली के खम्भे से टकरा गई तो बिजली का खम्भा टूट कर चार टुकड़े में गिर गया और गुजर रही एक टाटा नैनो पर गिर गई. चारों तरफ तार उलझ गए और भागम-भाग की स्थिति वहां उत्पन्न हो गई.
इसे संयोग कहिये कि जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ और मधेपुरा आज एक बड़े हादसे से बच गया. बाद में बिजली विभाग और पुलिस प्रशासन ने आम लोगों की मदद से तार और खम्भे सड़क पर से हटाया और स्थिति पुनर्बहाल की गई.
पिकअप वैन टकराई बिजली के खम्भे से, खम्भा गिरा नैनो पर, अफरातफरी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 11, 2015
Rating:
No comments: