
बूथों पर जहाँ तैनात किए अधिकारी, कर्मी और

मधेपुरा जिले के कुल चार विधानसभा क्षेत्रों, आलमनगर, बिहारीगंज, सिंहेश्वर और मधेपुरा में कल यानि 05 नवम्बर को सुबह 07:00 बजे पूर्वाहन से 05:00 बजे अपराह्न् रक् निर्धारित है. पूरे जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 1107 मतदान केंद्र बनाये गए हैं जो कुल 737 मतदान भवनों में स्थित हैं.
अबतक आदर्श आचार संहिता के कुल 19 मामले दर्ज किये जा चुके हैं और जिले में कुल 295 मतदान भवनों को क्रिटिकल बनाया गया है.
कैसे करें मतदान: मतदान केन्द्रों पर मतदान करने

आवश्यक कॉन्टेक्ट नंबर, जरूर लिखकर रख लें: जिला नियंत्रण कक्ष, मधेपुरा का दूरभाष संख्यां 06476-223999 है, जिसपर किसी भी विषम परिस्थिति में सूचना अविलम्ब दें. इसके अतिरिक्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार भी नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. नीचे की सूची देखें. स्पष्ट देखने के लिए नीचे सूची पर क्लिक करें.

हैं तैयार हम...: मतदान शुरू होने में कुछ ही घंटे बाकी, तैयारी पूरी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 04, 2015
Rating:

No comments: