मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड के सिंगियोन खेल मैदान पर आज जद यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने बिहारीगंज के प्रत्याशी निरंजन मेहता के पक्ष मे चुनावी जन सभा को संबोधित कर जनता से वोट देने की अपील की.
मौके पर उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की भोली भाली जनता को डेढ़ साल पुराना सब्जबाग दिखा रहे है. कहाँ गया काला धन, क्या लोक सभा चुनाव के दौरान किये गए वादे पूरे हुए? क्या बेरोजगार युवाओ को रोजगार मिल पाया? उन्होने कहा कि एक बार फिर बिहार के जनता को विकास झूठे सपने दिखाकर ठगने जा रहे हैं. लेकिन बिहार की जनता जाग चुकी है. अब आपके खोखले वादे का राज लोग जान चुके हैं. बिहार का विकास, जनता से किये वादे सिर्फ महागठबंधन ही पूरी कर सकते है.
शरद यादव ने उमड़े जन सैलाब से गठबंधन के प्रत्याशी निरंजन मेहता के पक्ष मे वोट कर महागठबंधन का सरकार बनाने मे सहयोग करने की अपील की. मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष सियाराम यादव, युवा जदयू राष्ट्रीय महामंत्री राज कमल राव, एमएलसी विजय कुमार वर्मा, राजद प्रखंड अध्यक्ष रूद्र ना.यादव, राजनीतिक चौधरी, कांग्रेस प्रखंड प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार पप्पू, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार, विरेन्द्र आजाद, कमलेश्वरी मेहता, दयानन्द शर्मा, उमेश यादव, रमण यादव, भूपेन्द्र मुखिया, प्रभात रंजन छोटु, महेन्द्र यादव, मो.रईस, सुरेन्द्र यादव, विकास झा, सिंटु यादव, तेज ना. यादव, बेचू सिंह, मो.जहिरूदीन, बेद्यनाथ टुडु, दुर्गेष यादव, कुन्दन यादव रंजन यादव आदि मौजूद थे.
(रिपोर्ट: अजय कुमार सिंह)
मौके पर उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की भोली भाली जनता को डेढ़ साल पुराना सब्जबाग दिखा रहे है. कहाँ गया काला धन, क्या लोक सभा चुनाव के दौरान किये गए वादे पूरे हुए? क्या बेरोजगार युवाओ को रोजगार मिल पाया? उन्होने कहा कि एक बार फिर बिहार के जनता को विकास झूठे सपने दिखाकर ठगने जा रहे हैं. लेकिन बिहार की जनता जाग चुकी है. अब आपके खोखले वादे का राज लोग जान चुके हैं. बिहार का विकास, जनता से किये वादे सिर्फ महागठबंधन ही पूरी कर सकते है.
शरद यादव ने उमड़े जन सैलाब से गठबंधन के प्रत्याशी निरंजन मेहता के पक्ष मे वोट कर महागठबंधन का सरकार बनाने मे सहयोग करने की अपील की. मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष सियाराम यादव, युवा जदयू राष्ट्रीय महामंत्री राज कमल राव, एमएलसी विजय कुमार वर्मा, राजद प्रखंड अध्यक्ष रूद्र ना.यादव, राजनीतिक चौधरी, कांग्रेस प्रखंड प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार पप्पू, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार, विरेन्द्र आजाद, कमलेश्वरी मेहता, दयानन्द शर्मा, उमेश यादव, रमण यादव, भूपेन्द्र मुखिया, प्रभात रंजन छोटु, महेन्द्र यादव, मो.रईस, सुरेन्द्र यादव, विकास झा, सिंटु यादव, तेज ना. यादव, बेचू सिंह, मो.जहिरूदीन, बेद्यनाथ टुडु, दुर्गेष यादव, कुन्दन यादव रंजन यादव आदि मौजूद थे.
(रिपोर्ट: अजय कुमार सिंह)
बिहार की भोली-भाली जनता को शब्जबाग़ दिखा रहे हैं नरेंद्र मोदी: शरद यादव
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 20, 2015
Rating:
No comments: