नियोजित शिक्षकों का त्यौहार इस बार फीका है. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड बिहारीगंज के अध्यक्ष प्रभाषचन्द्र भास्कर, संयोजक राजेश कुमार सिंह आदि ने बीडीओ को लिखे पत्र में कहा है कि प्रखंड के सभी पंचायत एवं प्रखंड शिक्षकों को लगभग चार माह से वेतन नहीं मिला है जिसके कारण वे आर्थिक एवं मानसिक रूप से आहत हैं. दुर्गापूजा और मुहर्रम जैसे पर्व के अवसर पर भी वेतन नहीं मिलने के कारण असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि आगे दीपावली और छठ जैसा पर्व भी फीका न रह जाए.
संघ ने दूसरा पत्र मधेपुरा के जिलाधिकारी को लिखा है कि विभागीय आदेश के बावजूद नियोजन इकाई के द्वारा शिक्षकों के स्टैंडिंग एडवाइस पर हस्ताक्षर करने में टाल-मटोल किया जा रहा है, जो उपेक्षापूर्ण व्यवहार है. शिक्षकों ने अधिकारियों से वेतन भुगतान जैसी गंभीर समस्या का समाधान करने की गुहार लगाईं है.
(रिपोर्ट: रानी देवी)
संघ ने दूसरा पत्र मधेपुरा के जिलाधिकारी को लिखा है कि विभागीय आदेश के बावजूद नियोजन इकाई के द्वारा शिक्षकों के स्टैंडिंग एडवाइस पर हस्ताक्षर करने में टाल-मटोल किया जा रहा है, जो उपेक्षापूर्ण व्यवहार है. शिक्षकों ने अधिकारियों से वेतन भुगतान जैसी गंभीर समस्या का समाधान करने की गुहार लगाईं है.
(रिपोर्ट: रानी देवी)
नियोजित शिक्षकों को चार महीने से वेतन नहीं: पर्व-त्यौहार हुए फीके
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 29, 2015
Rating:
No comments: