

जानकारी के अनुसार एनएसजी और एसपीजी और बम निरोधक दस्ता टीम डीएसएमडी, डीप सर्च मेटल डिटेक्टर आदि के साथ पूरी यूनिवर्सिटी की जांच करने मे लगी है. जानकारी के अनुसार डॉग स्क्वाइड के मधेपुरा पहुँचने के बाद और भी सघन जांच की जायेगी, जिसके बाद बाहरी लोगों के प्रवेश पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. इसके अलावे मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी के रास्ते से मैदान तक जाने के लिये कई गेट बनेंगे और हर गेट पर लोगों को डीएफएमडी की सुरक्षा चक्र से होकर गुजर कर जाना होगा.
दूसरी तरफ मधेपुरा डीएम मो. सौहेल, एसपी कुमार तथा अन्य अधिकारियों ने हेलिपैड व सभा स्थल का निरीक्षण किया. डीएम के द्वारा मंच के पीछे बनने वाले पीएमओ के तीन कमरों का भी जायजा लिया, जिसमें वीआइपी और वीवीआईपी का कक्ष होगा. बताया जा रहा है कि इस कक्ष में जिसमें हॉटलाईन, ब्रॉडबैंड, फैक्स, एसटीडी, आइएसडी, की सुविधा पीएमओ कक्ष में उपलब्ध रहेंगे.
जाहिर है, देश के किसी प्रधानमंत्री का मधेपुरा आगमन पहली बार हो रहा है. सुरक्षा तो ऐसे रहेगी ही कि परिंदा भी पर न मार सके.
(रिपोर्ट: डॉ. आई. सी. भगत)
सुरक्षा चक्र ऐसा कि परिंदा भी पर न मार सके, जानिए क्या-क्या होंगे पीएम सभास्थल पर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 29, 2015
Rating:

No comments: