पूर्व सांसद आनंद मोहन और लवली आनंद के पुत्र चेतन आनंद को `हम` (हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा) पार्टी का 'छात्र राष्ट्रीय अध्यक्ष` मनोनीत किया गया है.
छात्र राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत करने पर मधेपुरा छात्र संगठन से जुड़े छात्रों ने खुशी व्यक्त करते हुए चेतन आनंद को बधाई दी. छात्रों ने कहा कि चेतन आनंद जैसे ऊर्जावान, संघर्षशील एवं तेज तर्रार युवा को पार्टी में इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए `हम` के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को बहुत-बहुत साधुवाद देते हैं. ऐसे युवकों को पार्टी में मौका मिलने से पार्टी की मजबूती और जनाधार में खासी वृद्धि होगी.
छात्र राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत करने पर मधेपुरा छात्र संगठन से जुड़े छात्रों ने खुशी व्यक्त करते हुए चेतन आनंद को बधाई दी. छात्रों ने कहा कि चेतन आनंद जैसे ऊर्जावान, संघर्षशील एवं तेज तर्रार युवा को पार्टी में इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए `हम` के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को बहुत-बहुत साधुवाद देते हैं. ऐसे युवकों को पार्टी में मौका मिलने से पार्टी की मजबूती और जनाधार में खासी वृद्धि होगी.
हर्ष व्यक्त करने वाले छात्रों में दीपक यादव, रौशन यादव, सौरव सिंह, रंजन कुमार, सुमन कुमार, भाष्कर गुप्ता, मनीष कुमार यादव, प्रवीण ठाकुर, भूषण, नंदन कुंदन सहित कई अन्य शामिल थे. (नि.सं.)
चेतन आनंद बने 'हम' के छात्र राष्ट्रीय अध्यक्ष
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 26, 2015
Rating:
No comments: