
जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक वर्ष 25 अगस्त को

राजकीय समारोह में मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित भूमि एवं राजस्व सुधार मंत्री नरेंद्र नारायण ने मंडल मसीहा बी.पी.मंडल के देश के विकास में योगदान को को याद करते कहा कि नाम उसी व्यक्ति का अमर होता है जो समाज के उत्थान के लिए काम करते हैं. वहीँ मधेपुरा के जिलाधिकारी मो० सोहैल ने कहा कि इस जगह से निकली हुई क्रान्ति से आज पूरा देश लाभान्वित हो रहा है. उनके प्रति यदि हम सात जन्मों तक भी आभार व्यक्त करें तो भी उनके द्वारा किये परोपकार को हम नहीं चुका सकते हैं.
जयंती समारोह के अवसर पर एमएलसी विजय कुमार वर्मा, सिंहेश्वर विधायक रमेश ऋषिदेव, मधेपुरा विधायक प्रो० चंद्रशेखर, पूर्व विधायक मनीन्द्र कुमार कुमार मंडल, परमेश्वरी प्रसाद निराला, डा० अरूण कुमार मंडल अदि ने भी स्वर्गीय बी.पी.मंडल के जीवन और कार्यों पर प्रकाश डाला. मौके पर पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष समेत जिले के तमाम वरीय अधिकारी तथा बुद्धिजीवी मौजूद थे. इससे पहले जहाँ सर्वधर्म सद्भाव के गीत गाये गए वहीँ नेताओं तथा अधिकारियों ने स्वर्गीय बी.पी.मंडल की समाधि स्थल पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
सुनें क्या कहा इस मौके पर सांसद शरद यादव ने. यहाँ क्लिक करें.
स्व० बी० पी० मंडल को पूरा जानने के लिए पढ़ें मधेपुरा टाइम्स की विस्तृत रिपोर्ट: स्व० बी० पी० मंडल: एक युग पुरुष की जीवन गाथा
मनाई गई मंडल मसीहा युग पुरुष स्व० बी० पी० मंडल की जयंती
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 25, 2015
Rating:

No comments: