मधेपुरा जिला मुख्यालय के कौशिकी क्षेत्र हिन्दी
साहित्य सम्मलेन संस्थान, मधेपुरा में आज पंडित युगल शास्त्री प्रेम की 27वीं
पुण्यतिथि पर एक शिक्षाविदों का सम्मलेन अम्बिका सभागार में आयोजित हुआ. साथ ही इस
अवसर पर एक काव्य गोष्ठी का आयोजन भी संपन्न हुआ जिसमें मधेपुरा से जुड़े नामी
साहित्यकारों और कवियों ने हिस्सा लिया.
पंडित
युगल शास्त्री प्रेम की 27वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ
साहित्यकार हरिशंकर श्रीवास्तव ‘शलभ’ के द्वारा की गई तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व
सांसद, बी.एन.एम.यू. के संस्थापक कुलपति डॉ० रमेंद्र कुमार यादव ‘रवि’ थे. शिक्षाविदों ने पंडित युगल
शास्त्री प्रेम के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
द्वितीय
सत्र में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता डॉ० सिद्धेश्वर काश्यप
तथा डॉ० आलोक कुमार के द्वारा की गई. मौके पर कौशिकी क्षेत्र हिन्दी साहित्य
सम्मलेन संस्थान, मधेपुरा के सचिव तथा कार्यक्रम के मंच संचालक डॉ० भूपेंद्र ना०
यादव मधेपुरी, फर्जी हास्य कवि डॉ० अरूण कुमार, पूर्व प्रति-कुलपति डॉ० के. के.
मंडल आदि, डॉ० अमोल राय, रणधीर कुमार राणा, हीरा प्रसाद सिंह आदि ने जहाँ
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई वहीँ मौके पर वार्ड पार्षद ध्यानी यादव, पारो बाबू समेत
दर्जनों गणमान्य लोगों की उपस्थिति भी महत्वपूर्ण रही.
पंडित युगल शास्त्री प्रेम की पुण्यतिथि तथा काव्य-गोष्ठी का आयोजन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 19, 2015
Rating:
No comments: