बुजुर्गों के मुताबिक ‘कलियुग’ वो समय है जहाँ खून के रिश्ते रखने वाले खून के प्यासे हो
जाते हैं. और आज एक कलियुगी भाई ने मामूली सी बात पर रिश्ते में लगने वाले अपने ही
चचेरे भाई की हत्या कर दी.
घटना मधेपुरा जिले के गम्हरिया
थानाक्षेत्र के बभनी दाहा वार्ड नं.1 की शनिवार के शाम की है. 18 वर्षीय छोटू जो
हाथ से विकलांग था खेत से बालू लाकर अपने आँगन में रख रहा था. उसी समय छोटू का
चचेरा भाई तरुण कुमार (20 वर्ष) भी बालू लाने गया और वहीँ आपस में तू-तू-मैं-मैं हो गई जिसपर
तरुण, उसकी माँ अमरीका देवी और बहन बबीता कुमारी ने लाठी-डंडा से छोटू कि पिटाई
शुरू कर दी. छोटू की माँ झलिया देवी बताती हैं कि अत्यधिक अंदरूनी चोट की वजह से
छोटू की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में ही हो गई.
गम्हरिया थानाध्यक्ष मक़सूद अशर्फी
ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और आवेदन के आधार पर कार्यवाही की बात
कही गई है.
खून का रिश्ता कलंकित: मामूली बात पर भाई ने की विकलांग भाई की हत्या
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 12, 2015
Rating:
No comments: