‘चूक और भूल
हर व्यक्ति से होती है. लेकिन लोकतंत्र की मर्यादा नही तोडनी चाहिए.
हमारे प्रधानमंत्री
ने लोक
लाज की सारी
मर्यादा को तार-
तार करते हुए
लोकसभा चुनाव में लोगों से कहा सत्ता में आने पर प्रत्येक व्यक्ति
के खाते में 15 लाख रुपये
भेज दिया जायेगा.’
उक्त बातें भूमि सुधार एवं राजस्व
मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने सिंहेश्वर विधानसभा
कार्यकर्ता सम्मेलन में जदयू के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सिंहेश्वर
प्रखंड कार्यालय स्थित कला भवन
में कही
.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि श्री मोदी ने एक करोड बेरोजगारों को रोजगार देने की बात कही, जिसके कारण आज युवा वर्ग ठगे महसूस कर रहे हैं. केंद्र की मोदी सरकार को गरीबों का विरोधी बताते हुए कहा कि मनरेगा में ग़रीबों को मजदूरी का पैसा मिलता था जिसको बंद कर दिया गया. गरीबों का घर बनाने की इंदिरा आवास योजना की राशि को आधा कर दिया. उन्होंने ने कहा कि हमारे सामने कनफूकवा पार्टी हैं जो नित नये नये प्रपंच रच कर लोगो को गुमराह कर रही है. इसके प्रपंच का मुकाबला करने के लिए सभी समाजवादी नेता एक जुट होकर मुहतोड जवाब देगी.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि श्री मोदी ने एक करोड बेरोजगारों को रोजगार देने की बात कही, जिसके कारण आज युवा वर्ग ठगे महसूस कर रहे हैं. केंद्र की मोदी सरकार को गरीबों का विरोधी बताते हुए कहा कि मनरेगा में ग़रीबों को मजदूरी का पैसा मिलता था जिसको बंद कर दिया गया. गरीबों का घर बनाने की इंदिरा आवास योजना की राशि को आधा कर दिया. उन्होंने ने कहा कि हमारे सामने कनफूकवा पार्टी हैं जो नित नये नये प्रपंच रच कर लोगो को गुमराह कर रही है. इसके प्रपंच का मुकाबला करने के लिए सभी समाजवादी नेता एक जुट होकर मुहतोड जवाब देगी.
इस मौके पर अत्यंत
पिछडा प्रकोष्ठ के मंत्री बीमा
भारती ने कहा चुनाव
से पहले अच्छे दिन
लाने वाले सत्ता में आते ही
25 साल मे अच्छे दिन आने की बात कहने लगे. जब से नीतीश कुमार की सरकार बनी है लोग अमन
चैन की सांस ले रहे हैं. नीतीश कुमार के विकास परक योजनाओं के कारण आज हमारी मुनिया साईकिल पर सवार होकर
उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर है.
विधान परिषद सदस्य विजय वर्मा ने कहा कि
आने वाला समय बहुत ही संघर्ष पूर्ण है . हमारी लडाई जुमलों की राजनीति करने वालों से है, बिना किसी भ्रम में पड़े उन्होंने फिर से रमेश ऋषिदेव को जिताने का आह्वान किया. वहीँ विधायक प्रो. रमेश ऋषिदेव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने विकास की गाथा लिखी है. और विकास का सबसे ज्यादा काम हमारे विधानसभा क्षेत्र में हुआ है. दलित विरोधी केंद्र की सरकार ने एक महादलित मांझी को अपने माया जाल में फंसा कर गद्दी से उतरवा दिया और कहा यह हमारी पहली जीत है और पप्पू यादव को राजद से तोड़ कर अलग कर देने को उन्होंने दूसरी जीत बताया.
इस बैठक की अध्यक्षता विधायक रमेश ऋषिदेव ने किया. मौके पर विधानपरिषद सदस्य हारून रशिद, जदयू के राष्ट्रीय सचिव के.बी. क्रांति, सियाराम यादव, अशोक चौधरी, विजेंद्र यादव, दीपक यादव, हरेन्द्र मंडल, पप्पू यादव, छेदी यादव, भुवनेश्वरी यादव, राजेंद्र यादव, बैजनाथ चौहान, मनोज यादव, नीरज कुमार, रूना देवी, अशोक कुमार, संजय कुमार गांधी, प्रदीप यादव, प्रमोद कुमार, रतन यादव, मीना देवी, पार्वती देवी, मो० गुल हसन, मदन सिंह, बबलू ऋषिदेव, सुबोध ठाकुर, मनोज यादव, दीप नारायण मेहता, अर्जुन मंडल, प्रभाष मल्लिक, तेज नारायण मंडल आदि मौजूद थे.
आने वाला समय बहुत ही संघर्ष पूर्ण है . हमारी लडाई जुमलों की राजनीति करने वालों से है, बिना किसी भ्रम में पड़े उन्होंने फिर से रमेश ऋषिदेव को जिताने का आह्वान किया. वहीँ विधायक प्रो. रमेश ऋषिदेव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने विकास की गाथा लिखी है. और विकास का सबसे ज्यादा काम हमारे विधानसभा क्षेत्र में हुआ है. दलित विरोधी केंद्र की सरकार ने एक महादलित मांझी को अपने माया जाल में फंसा कर गद्दी से उतरवा दिया और कहा यह हमारी पहली जीत है और पप्पू यादव को राजद से तोड़ कर अलग कर देने को उन्होंने दूसरी जीत बताया.
इस बैठक की अध्यक्षता विधायक रमेश ऋषिदेव ने किया. मौके पर विधानपरिषद सदस्य हारून रशिद, जदयू के राष्ट्रीय सचिव के.बी. क्रांति, सियाराम यादव, अशोक चौधरी, विजेंद्र यादव, दीपक यादव, हरेन्द्र मंडल, पप्पू यादव, छेदी यादव, भुवनेश्वरी यादव, राजेंद्र यादव, बैजनाथ चौहान, मनोज यादव, नीरज कुमार, रूना देवी, अशोक कुमार, संजय कुमार गांधी, प्रदीप यादव, प्रमोद कुमार, रतन यादव, मीना देवी, पार्वती देवी, मो० गुल हसन, मदन सिंह, बबलू ऋषिदेव, सुबोध ठाकुर, मनोज यादव, दीप नारायण मेहता, अर्जुन मंडल, प्रभाष मल्लिक, तेज नारायण मंडल आदि मौजूद थे.
मोदी ने तोड़ी लोक लाज की मर्यादा: जदयू मंत्री
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 22, 2015
Rating:
No comments: