सुपौल| बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व जदयू राजद व अन्य
पार्टियों द्वारा बनाया गया महागठबंधन महावृद्धाआश्रम है. इसके नेता साठ से कम आयु
के नहीं है. यह बातें यूपी से सांसद व भाजपा के फायर ब्रिगेड कहे जाने वाले नेत्री
साध्वी निरंजना ज्योति ने भाजपा के पिपरा विधानसभा सम्मेलन को संबाधित करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार
राज्यों का विकास करना चाहती है. लेकिन राज्य सरकार जनता को धर्म व जात पात में बांट
कर विकास की रथ को रोकना चाह रही है. कहा कि मोदी सरकार में पडोसी देशों से भी संबंध
बेहतर हुए हैं. इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ० रामनरेश सिंह, पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार, उदय सिंह, पूर्व मंत्री रविन्द्र चरण
यादव,
पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, संजीव झा, नागेंद्र नारायण ठाकुर, मनोज सिंह सहित सैकडों कार्यकर्ता
उपस्थित थे. इससे पूर्व मंचासीन नेताओं का मिथिला के परंपरा के अनुरूप स्वागत किया
गया.
महा गठबंधन महा वृद्धाआश्रम, इसके नेता साठ से कम आयु के नहीं: साध्वी निरंजना ज्योति
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 13, 2015
Rating:

No comments: