सनफूल की हत्या की सही जांच के आश्वासन पर टूटा जाम

मधेपुरा नगर परिषद् के वार्ड नं. 26 के सनफूल यादव की हत्या के विरोध में आज मधेपुरा में किये गए सड़क जाम और दुकान बंद को लोगों ने पुलिस के आश्वासन के बाद समाप्त कर दिया.
      हत्यारे की अविलम्ब गिरफ्तारी की मांग लेकर सडक पर उतरे सनफूल समर्थकों के द्वारा कई घंटे तक मधेपुरा में कई जगह सड़कें जाम कर दी गई और दुकानों को बंद करा दिया गया था. समर्थक पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगा रहे थे.
      जाम से लोगों की परेशानी होते देख मौके पर मधेपुरा सदर एसडीपीओ कैलाश प्रसाद तथा मधेपुरा थानाध्यक्ष मनीष कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और प्रदशर्नकारियों से बातें की. प्रदर्शनकारियों की मांग पर उन्हें समझाया गया कि हत्या का मामला पेचीदा है और पुलिस तकनीकी जांच कर रही है. अभियुक्तों के मोबाइल नंबर का सीडीआर भी निकाला जाएगा. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामला काफी हाइलाईटेड है, इसलिए पुलिस चाहेगी कि कोई निर्दोष इसमें न फंसे और दोषी किसी स्थिति में न बचे.
      अधिकारियों के समझाने के बाद प्रदर्शनकारियों ने जाम समाप्त कर दिया.
सनफूल की हत्या की सही जांच के आश्वासन पर टूटा जाम सनफूल की हत्या की सही जांच के आश्वासन पर टूटा जाम Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 08, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.