एक अजीबोगरीब वाकये में मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर
पंचायत के बुढावे गाँव में चार महिलाओं ने मिलकर दबिया के प्रहार से एक युवक का सर
फोड़ दिया.
घटना
गुरूवार के सुबह की बताई जाती है. चार महिलाएं बकरी चरा रही थी और दबिया से बकरी
के लिए टहनियाँ भी काट रही थी. बताया जाता है कि उसी समय बकरी बुढावे के वार्ड
नं.15 के राजा कुमार के खेत में घुस गई और राजा कुमार ने महिलाओं को भला-बुरा कहना
शुरू किया. कहते हैं कि इसके बाद बात बढ़ गई और चारों महिलाओं, गीता देवी, कोमल
देवी, नेपाली देवी और श्वेता कुमारी ने मिलकर राजा की पिटाई शुरू कर दी और उसी में
से किसी ने दबिया का प्रहार राजा के सर पर कर दिया.
राजा को
जख्मी हालत में सिंहेश्वर पीएचसी में भर्ती कराया गया.
चार महिलाओं ने मिलकर युवक को किया जख्मी: विवाद बकरी चराने पर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 06, 2015
Rating:

No comments: