
आईटीआई जमीन अधिग्रहण के मामले में भी
सरकार के करोडों रूपये लगाने के बाद कोर्ट ने उसके निर्माण पर रोक
लगा दिया था. और कल भवानीपुर के कथित जमींदार और सीओ
कार्यालय के द्वारा निर्गत पर्चा धारी के साथ कब्जा को लेकर घमासान लडाई हुई जिसमें दोनों
पक्षों से आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस घटना में अन्य कई लोगों को मामूली चोटें आई हैं. इस
मामले में थानाध्यक्ष
राजेश कुमार ने बताया कि घटना में दोनो पक्षों की ओर
से प्राथमिकी दर्ज
करायी गयी है वहीं मानेसर यादव
के आवेदन पर
काण्ड संख्या 97/15 भादवि की धारा 147, 148, 149, 341,
322, 322, 370, 504, 506 के तहत 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है दूसरी ओर शत्रुघ्न ऋषिदेव के आवेदन पर काण्ड
संख्या 96 /15 भादवि की
धारा 147, 148, 149, 341, 323, 324, 325, 307, 447, 504,
506, और 3 (1) (X) अनुसूचित जाति/ अनुसूचित
जनजाति अत्याचार
अधिनियम के तहत
9 लोगों को नामजद अभियुक्त
बनाया गया है.
इस
बावत सीओ जय जय राम यादव ने भी सुर बदलते हुए कहा कि जब
तक कोर्ट का कोई फैसला नहीं आता दोनो पक्ष
जमीन पर कोई कार्य नहीं कर सकते हैं.
सीओ द्वारा आबंटित जमीन बन रहे विवाद की वजह: प्रशासन को लग रहे झटके
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 05, 2015
Rating:

No comments: