वाहनों का अनियंत्रित होना मौत दे सकता है, यदि इस
बात की परवाह वाहन चालकों को हो जाय तो शायद वे अत्यधिक तेज गति में वाहन न
चलावें. पर मौत को जब लोग खुद ही बुलाने लगे तो कोई क्या कर सकता है?
मधेपुरा
जिले के रतवारा थानाक्षेत्र में आज एक ट्रैक्टर के गड्ढे में पलट जाने से दी लोगों
की मौत मौके पर ही हो गई. मिली जानकारी के अनुसार आलमनगर-बड़गांव पथ पर बड़गांव के
पास स्कूल के निकट आज शाम में एक ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गई और गड्ढे में जा गिरी.
ट्रैक्टर
का ड्राइवर संतोष ऋषिदेव (30 वर्ष) और उस पर बैठे सहयोगी घर्मेन्द्र ऋषिदेव (22
वर्ष) की मौत भी मौके पर ही हो गई. ग्रामीणों की मदद से दोनों की लाश को ट्रैक्टर
के नीचे से निकाल गया.
थानाध्यक्ष
महेश यादव तथा अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुँच चुके थे. थानाध्यक्ष का कहना था कि
लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद दुर्घटना कैसे हुई, इसकी जांच करेंगे. (प्रेरणा किरण की रिपोर्ट)
ट्रैक्टर सड़क से गड्ढे में गिरी: दो की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 25, 2015
Rating:

No comments: