मध्यान्ह भोजन में खपाने के लिए घटिया शब्जी खरीदने को लेकर मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर
प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय
गुलतारा के बच्चो ने विद्यालय प्रशासन
के खिलाफ जमकर हंगामा किया. विद्यालय के छात्र प्रशांत कुमार, रूदल कुमार, संतोष कुमार,
संगीता कुमारी, राधेश्याम कुमार, कुंदन कुमार, नीतीश कुमार आदि ने बताया कि “सुबह प्रधानाचार्य मो. नाजमुदिन साहब सड़लका झींगा लेकर
स्कूल अइले और ओकरे सबजी
बनाबइले कहलकय. हमरा औरके मास्टर साहब के कहलिए लेकिन मास्टर साहब नय मानलके, तब हमरा औरके गांव के लोग के कहलिय गांव के
लोग भी मास्टर साहब के कहलकय लेकिन मास्टर साहब न मानलय और कहलकय
जा जेकरा लग जाना छः जा. तब हमरा औरके विरोध में
हंगामा कर लिय. स्कूल
में शौचालय
में ऐतना गंदा छे
की पेसाबो करलय हमरा औरके नय जाय छीय.
इस बावत ग्रामीणों में भी आक्रोश देखा गया. दस कमरे के इस विद्यालय में दो कमरे बाढ़ के बाद से ही उपेक्षित हैं. बचे आठ कमरे में दो कमरे आफिस कार्य के उपयोग में आते हैं एक में जलावन तथा एक में रसोईया के द्वारा मूंग का छिलका रखा हुआ है. बीच विद्यालय में चापाकल का पानी बिखरा हुआ है जिससे खेलने-खाने में भी छात्रों को परेशानी होती है.
इस बावत ग्रामीणों में भी आक्रोश देखा गया. दस कमरे के इस विद्यालय में दो कमरे बाढ़ के बाद से ही उपेक्षित हैं. बचे आठ कमरे में दो कमरे आफिस कार्य के उपयोग में आते हैं एक में जलावन तथा एक में रसोईया के द्वारा मूंग का छिलका रखा हुआ है. बीच विद्यालय में चापाकल का पानी बिखरा हुआ है जिससे खेलने-खाने में भी छात्रों को परेशानी होती है.
इस बावत प्रधानाचार्य
मो नाजमुदिन ने बताया कि रोजा का समय है, सुबह सुबह एक ही दुकान
खुली हुई थी,
जिसके कारण हम वह शब्जी ले
आए. ग्रामीणों के विरोध के बाद हम वह शब्जी नहीं बनवाये
हैं. विद्यालय में 413 नामांकित बच्चों में 230 बच्चे ही उपलब्ध थे. विद्यालय में तीन शिक्षक बिना अनुमति के
ही गायब थे. मध्यान्ह भोजन के पंजी के बारे में
बताया कि वह तो घर पर रहता. विद्यालय पहुंचे बीईओ प्रतिनिधि विद्यानंद कुमार और
अशोक कुमार ने ग्रामीण एवं छात्रों को समझा
कर हंगामा खत्म करवाया.
मिड डे मील पर हंगामा: बच्चों ने किया प्रदर्शन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 25, 2015
Rating:
No comments: