
जानकारी दी गई कि रविवार को ठनका
गिरने से फुलौत पूर्वी पंचायत के वार्ड 04 निवासी मनोज उर्फ गंगाराम यादव की मौत उस
समय वज्रपात से हो गई थी जब गंगाराम कसैबा बहियार में अपने मवेशियों को चारा खिलाने
गया. आज मृतक की पत्नी अनिता देवी को चौसा के सीओ सहूदुल हक ने 4 लाख रूपये का चेक
प्रदान किया. मौके पर बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा, थानाअध्यक्ष एनडी निराला आदि उपस्थित
थे.
वज्रपात से हुई मौत पर प्रशासन ने मृतक के परिजनों को दिए 4-4 लाख का चेक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 11, 2015
Rating:

No comments: