वज्रपात से हुई मौत पर प्रशासन ने मृतक के परिजनों को दिए 4-4 लाख का चेक

मधेपुरा जिला में कल सुबह हुए वज्रपात से मरने वाले आश्रितों को जिला प्रशासन के द्वारा चार-चार लाख रूपये के चेक दिए जा रहे हैं. जिले के उदाकिशुनगंज थानाक्षेत्र के बुधमा गाँव में भी 13 वर्षीय बालक राजन कुमार की माँ को जहाँ आज चार लाख रूपये का चेक दिया गया वहीँ चौसा प्रखण्ड के आपदा प्रबंधन के द्वारा ठनका से हुई मौत पर मृतक की पत्नी को चौसा अंचलाधिकारी के द्वारा 4 लाख रूपया का चेक प्रदान किया गया.
जानकारी दी गई कि रविवार को ठनका गिरने से फुलौत पूर्वी पंचायत के वार्ड 04 निवासी मनोज उर्फ गंगाराम यादव की मौत उस समय वज्रपात से हो गई थी जब गंगाराम कसैबा बहियार में अपने मवेशियों को चारा खिलाने गया. आज मृतक की पत्नी अनिता देवी को चौसा के सीओ सहूदुल हक ने 4 लाख रूपये का चेक प्रदान किया. मौके पर बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा, थानाअध्यक्ष एनडी निराला आदि उपस्थित थे.
वज्रपात से हुई मौत पर प्रशासन ने मृतक के परिजनों को दिए 4-4 लाख का चेक वज्रपात से हुई मौत पर प्रशासन ने मृतक के परिजनों को दिए 4-4 लाख का चेक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 11, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.