जिले में बीती रात
एक ऐसी घटना की सूचना मिली है जिसकी पुष्टि भले ही पुलिस न कर रही हो, पर ग्रामीण दबी
जुबान से कई बाते बता रहे हैं.
घटना जिले के बेलाडी ओपीक्षेत्र की है. मिली
जानकारी के अनुसार बेलाडी ओपी के रामपट्टी गाँव में कमलेश्वरी यादव के घर करीब दस से
बारह सशस्त्र अपराधियों ने लूट-पाट की नीयत से धावा बोल दिया. गृहस्वामी ने जब लूट-पाट
का मामूली विरोध किया तो अपराधियों ने उसके पुत्र संतोष कुमार को गोली मार दी. गोली
संतोष की बांह में लगने की बात बताई जाती है, जिसे पहले तो इलाज के लिए सदर अस्पताल
मधेपुरा लाया गया, पर हालत नाजुक देखकर उसे सहरसा रेफर कर दिया गया है.
लूटपाट पर गृहस्वामी के विरोध पर पुत्र को मारी गोली
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 18, 2015
Rating:

No comments: