प्रेम प्रसंग के
एक अन्य मामले में मधेपुरा पुलिस ने जानकीनगर की एक नाबालिग छात्रा को मधेपुरा के एक
होटल से बरामद कर लिया. हालाँकि चालाक प्रेमी यहाँ प्रेमिका का साथ छोड़कर भाग निकला.
प्रेमी-प्रेमिका की बरामदगी के लिए जिला मुख्यालय
के एक होटल पर पुलिस की छापेमारी की सूचना शहर भर में जंगल के आग की तरह फ़ैल गई. मिली
जानकारी के अनुसार पूर्णियां जिले के जानकीनगर की छात्रा मुरलीगंज किसी सम्बन्धी के
घर आई थी, जहाँ से उसके प्रेमी ने उसे भगा लिया. छात्रा के भाई और उसके मित्र को कहीं
से यह सूचना मिल गई कि दोनों मधेपुरा जिला मुख्यालय के ग्रीन हॉउस होटल में ठहरे हुए
हैं. परिजनों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई तो मधेपुरा पुलिस ने होटल की तलाशी लेनी
शुरू की. छात्रा को बरामद कर लिया गया, पर प्रेमी फरार हो गया.
यहाँ भी परिजन लोक-लाज से मुकदमा नहीं करने की
सोच रहे हैं. (नि० सं०)
मधेपुरा में होटल पर छापा: प्रेमी फरार, भगाई लड़की बरामद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 18, 2015
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 18, 2015
Rating:

No comments: